Search

January 26, 2026 1:56 pm

ईंट-सीमेंट से नहीं, उम्मीद और आत्मसम्मान से बना यह घर – अबुआ आवास की सौगात, उपासना मरांडी

अबुआ आवास योजना ने गरीबों के सपनों को दिया ठिकाना, महेशपुर में 3 कमरों के नए मकान का गृह प्रवेश।

उपासना मरांडी ने फीता काटकर कराया शुभारंभ, कहा– यह सिर्फ मकान नहीं, सम्मान है।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना अब गरीबों के जीवन में उम्मीद की दीवारें खड़ी कर रही है। शनिवार को महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत में पूरी तरह बनकर तैयार अबुआ आवासों में गृह प्रवेश का आयोजन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर लाभुकों को उनके नए घर की चाबी सौंपी। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू, एसी जेम्स सुरीन, एलआरडीसी मनीष कुमार, बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय सिन्हा समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

उपासना मरांडी ने कहा

अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार का सपना है, जिसमें हर गरीब को उसका अपना पक्का घर मिल सके। यह केवल ईंट और छत नहीं, बल्कि सरकार की ओर से सम्मान और सुरक्षित जीवन का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चाहती है कि हर परिवार के सिर पर एक अपनी छत हो और यह योजना उस दिशा में एक बड़ा कदम है।

वहीं, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने कहा कि

हेमंत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों के लिए अबुआ आवास के तहत तीन कमरों का मकान दिया है। ये घर गरीबों के लिए जीवन में बदलाव की शुरुआत हैं। कार्यक्रम में मुखिया सुजाता हेंब्रम, बाबूधन मुर्मू उर्फ डॉन, निरोज मड़ैया, नारायण पहाड़िया, ग्राम प्रधान बाबूलाल मड़ैया, सखी मंडल की दीदियां, प्रखंड कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस योजना को गरीबों के लिए “सम्मान का उपहार” बताया।

img 20250628 wa00275274006413264416774
img 20250628 wa00261187293763865816277

Also Read: E-paper 20-01-26

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर