Search

January 26, 2026 1:57 pm

71 वाहन जब्त, 15 एफआईआर दर्ज; DC बोले- जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं।

अवैध खनन और परिवहन पर उपायुक्त सख्त, दिए कई दिशा निर्देश।

पाकुड़ में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में डीसी ने साफ शब्दों में कहा कि “अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, परिणाम और असर भी दिखना चाहिए।”
बैठक में अप्रैल से मई तक की कार्रवाई रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें बताया गया कि अब तक 15 एफआईआर दर्ज कर 71 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि फर्जी चालान, ओवरलोड वाहन, बंद खदानों में हो रहे अवैध उत्खनन और रैयती जमीन पर बालू भंडारण पर सख्त नजर रखी जाए।
डीसी ने कहा कि “सीओ और थाना प्रभारी अवैध कारोबारियों पर सीधी कार्रवाई करें, टास्क फोर्स समन्वय बनाकर संयुक्त छापेमारी करें।”
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सूचनातंत्र मजबूत करने, नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

एसपी निधि द्विवेदी भी सख्त

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने भी सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए। सूचना मिलते ही बिना देरी के पूरी तैयारी के साथ छापेमारी हो।” वाहनों की जब्ती, चालान की जांच और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है। बैठक में ये थे मौजूद: अपर समाहर्ता, एसडीओ, डीटीओ, सिविल सर्जन, डीईओ, डीएसपी मुख्यालय, उत्पाद अधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

img 20250628 wa00368980577145061242345

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर