Search

January 26, 2026 1:56 pm

1500 गरीबों को मिला पक्के मकान का तोहफा, पाकुड़ में एक साथ हुआ गृह प्रवेश

अबुआ आवास योजना ने दी बेघरों को छत, मुस्कुराए चेहरे, जताया आभार

पाकुड़: अबुआ आवास योजना के तहत पाकुड़ जिले के 1500 लाभुकों को एक साथ पक्के घर में प्रवेश कराने का कार्य शनिवार को जिलेभर में संपन्न हुआ। उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने दादपुर पंचायत के मलाईपुर गांव में 10 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। नारियल फोड़कर और फीता काटकर नव निर्मित आवासों का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में लाभुकों को शॉल और प्रेशर कुकर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाभुकों की खुशी देखते ही बनती थी। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन का दिल से आभार जताया। उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो गरीबों के लिए सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक बड़ी पहल है। डीसी व टीम ने हिरणपुर के डांगापाड़ा पंचायत में दो लाभुकों – महादेव यादव और संजय साहा – को उनके नए घर की चाबी सौंपी और गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया।जिले के सभी प्रखंडों में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ, जिसमें पाकुड़ प्रखंड में 500, हिरणपुर में 200, लिट्टीपाड़ा में 200, अमड़ापाड़ा में 100, महेशपुर में 300 और पाकुड़िया में 200 लाभुकों को घर मिला।

img 20250628 wa00422937015030459517081
img 20250628 wa0040726585132105843888
img 20250628 wa00449187975516843822268

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर