राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप ने रविवार को घाघरजानि पंचायत अंतर्गत रामनाथपुर पहाड़िया टोला में जाकर 30 जनमन आवास योजनाओ के लाभुको के बीच गृहप्रवेश कराया गया। जहां मुखिया नायका सोरेन , बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पारम्परिक रूप से पूजा अर्चना की गई व बीडीओ ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। जहां पहाड़िया लाभुको को बीडीओ ने नवनिर्मित आवास की चाबी दी गई। बीडीओ ने बताया कि अबुआ आवास व जनमन योजना के लाभुको के बीच गृहप्रवेश कराया जा रहा है। लाभुको को भी निर्देश दी गई है कि सभी अपने अपने आवास निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करें।
Related Posts

गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में नालसा की डॉन योजना पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता, विजेता छात्राएं सम्मानित




