Search

July 27, 2025 8:59 pm

अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराई, चालक-खलासी सुरक्षित।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़)। शनिवार देर रात पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर तारापुर पुल के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। कोयला लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक और उप चालक बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर (संख्या JH 04 AD 9486) पाकुड़ से कोयला उतारकर अमड़ापाड़ा की ओर जा रहा था। रात करीब 1:30 बजे सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रेलर चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना पर हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्रेलर को जब्त कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में प्रशासन से मांग है कि मार्ग पर निगरानी बढ़ाई जाए और गति सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर