Search

January 27, 2026 2:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

सज-धज कर घरों में बसे सपने, उपायुक्त ने पहाड़िया परिवारों को कराए पक्के घरों में गृह प्रवेश।

पीएम-जनमन योजना से मिले आशियाने, चाबी के साथ मिला आत्मविश्वास

प्रशांत मंडल

रविवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बांडू पंचायत स्थित केसोटिकरी गांव में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। रंगोली, तोरण, गुब्बारे और पताकाओं से सजे घरों में सिर्फ दीवारें नहीं थीं, बल्कि उन दीवारों में बस रही थीं सपनों की नई शुरुआतें। यह मौका था प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत बने पक्के मकानों के गृह प्रवेश उत्सव का। खासकर विशेष पहाड़िया आदिम जनजाति परिवारों के लिए यह दिन जिंदगी का एक अहम मोड़ लेकर आया।

Also Read: E-paper 23-12-2025

उपायुक्त मनीष कुमार ने सौंपीं चाबियां, दिए प्रेशर कुकर

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपायुक्त मनीष कुमार ने लाभुकों—बैदी मालतो, मैसी मालतो, बासे मालतो, बसंती मालतो, लखन मालतो और अन्य को उनके नए घरों की चाबियां सौंपीं। साथ ही रसोई की शुरुआत के लिए प्रेशर कुकर भी भेंट किए। उन्होंने कहा, “पीएम-जनमन योजना का उद्देश्य सिर्फ मकान देना नहीं है, बल्कि हर पहाड़िया परिवार को सम्मान, स्थिरता और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाना है। हर व्यक्ति के सिर पर पक्का छत हो, यही असली विकास है।

गांव में उत्सव जैसा माहौल, ग्रामीणों ने जताया आभार

गृह प्रवेश से पहले लाभुक परिवारों ने पूरे उत्साह से अपने घरों को सजाया। महिलाएं पारंपरिक पोशाक में, बच्चे रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ और बुजुर्ग चेहरे पर सुकून लेकर इस खुशी के पल में शामिल हुए। मौके पर ग्राम पंचायत बांडू की मुखिया संतोषीला मरांडी, उपमुखिया अर्जुन मरांडी, ग्राम प्रधान लखन पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, कल्याण व कृषि पदाधिकारी केसी दास, पंचायत सचिव जफरान अंसारी, रोजगार सेवक लालू रजक सहित बड़ी संख्या में पहाड़िया समुदाय के लोग मौजूद रहे।

img 20250629 wa00127687453307519595975
img 20250629 wa0011798766234921009616

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर