इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़)। रविवार को महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आयोजित गृह प्रवेश समारोह में 30 लाभुक परिवारों ने नए आशियाने में विधिवत प्रवेश किया। समारोह का आयोजन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ, जिसमें लाभुकों ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर अपने नवनिर्मित घरों में कदम रखा। इस विशेष अवसर पर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, झामुमो जिला सह सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। बीपीआरओ प्रसंजित मंडल, आवास समन्वयक देवासिस दास, बेलालुद्दीन शेख समेत अनेक ग्रामीण और पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
