Search

July 27, 2025 1:21 pm

जिले में खेल गतिविधियों के विस्तार पर मंथन, उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश।

पाकुड़– खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खेल संरचना को सुदृढ़ बनाने, प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना तथा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने संबंधी कई अहम फैसले लिए गए। उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए सभी खेल संघों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में विभिन्न खेलों के डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जाए। सभी खेल संघों को निर्देशित किया गया कि वे अपने संगठन की मान्यता से संबंधित दस्तावेज, वार्षिक कार्य योजना, खेल कैलेंडर एवं समस्याओं की विस्तृत रिपोर्ट जिला खेल कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराएं। साथ ही नियमित रूप से खेल आयोजन एवं स्वच्छता अभियान चलाने की भी हिदायत दी गई। बैठक में जिले में खेलों के लिए आधारभूत संरचना की स्थिति और उसकी संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने एनएसएस, एनसीसी और एनबाईके जैसे संगठनों को भी खेल गतिविधियों से जोड़ने की बात कही, जिससे युवाओं में सहभागिता और नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता
जेम्स सुरीन, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत विद्यार्थी, क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी समेत अनेक खेलप्रेमी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर