राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़)। झामुमो के दिवंगत वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री साइमन मरांडी और पूर्व विधायक सुशीला हांसदा की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण सोमवार को डांगापाड़ा चौक पर पारंपरिक रीति से किया गया। कार्यक्रम में भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा जब पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने अपनी धर्मपत्नी एगलीना टुडू और परिवार संग पुष्प अर्पित कर माता-पिता को श्रद्धांजलि दी। ग्राम प्रधान मुंशी सोरेन ने फीता काटकर प्रतिमाओं का विधिवत अनावरण किया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों जननेताओं को श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्षों को याद किया। बता दें कि साइमन मरांडी का निधन 13 अप्रैल 2021 को 74 वर्ष की उम्र में हुआ था, जबकि सुशीला हांसदा ने 1 जनवरी 2016 को अंतिम सांस ली थी। इससे पहले पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने डुमरिया स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू और डांगापाड़ा चौक पर शहीद चांद-भैरव की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज की परंपरागत नृत्य व गीत की प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत बना दिया। दिनेश मरांडी ने कहा— “मां-पिता ने हमेशा जनता से सीधा जुड़ाव बनाए रखा। उनकी सोच आज भी हमारे मार्गदर्शन का आधार है। हम उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की कोशिश कर रहे हैं। हूल दिवस के मौके पर कार्यक्रम ने जननायकों की स्मृति को जनमन में और गहरा कर दिया। मौके पर अनीस अंसारी उर्फ पप्पू, मोहनलाल भगत, बबलू राय, बबलू मुर्मू, कालू साहा, छोटू अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।








