राहुल दास
हिरणपुर ( पाकुड़): पुलिस ने अप्राकृतिक यौनाचार मामले में आरोपी सद्दाम अंसारी को सोमवार को हाथकाठी से गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया। बीते दिनों नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार को लेकर मामला दर्ज किया गया था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा गया है।