राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): वृद्ध महिला की हत्यारोपी महिला मरियम टुडू को पुलिस ने बड़ा बलरामपुर गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया व सोमवार को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया। वर्ष 2024 के दर्ज वृद्ध महिला की हत्या मामले में सात आरोपी थे। इसमें से छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। आरोपी मरियम टुडू काफी माह से फरार चल रही थी कि गुप्त सूचना पर एसआई गोपाल कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में एसआई ने बताया कि मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।