Search

January 26, 2026 8:36 am

जल सहियाओं की पहल, स्वच्छता रैली ने जगाया जिम्मेदार नागरिक बनने का जज्बा।

अब्दुल अंसारी

स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के बसेतकुंडी पंचायत के लखिपोखर गांव में जल सहियाओं द्वारा जोरदार रैली निकाली गई। यह रैली ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए। रैली का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच की प्रथा को जड़ से समाप्त करना और ठोस कचरे के निपटारे के वैज्ञानिक तरीकों को आम जन तक पहुंचाना रहा। जलसहिया सुनीता देवी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि अपने घरों और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखना सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि, “स्वच्छ भारत मिशन केवल एक योजना नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को सुधारने का एक आंदोलन है। इस जनजागरूकता कार्यक्रम में परमिला सोरेन, नसीमा खातून, हमेदुन बीबी, प्यारी देवी, जुलेखा बीबी, आसमान बीबी, समीरन बीबी सहित कई अन्य महिलाएं सक्रिय रूप से मौजूद रहीं, जिन्होंने अभियान को जीवंत और सफल बनाया।

img 20250630 wa00695028827353770187313
img 20250630 wa00702838451037726234640

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर