मुहर्रम को लेकर मंगलवार को पाकुड़िया थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो एवं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बीडीओ ने मुहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का अपील उपस्थित विभिन्न मुहर्रम कमेटी के सदस्यों से किया। बीडीओ ने सभी मुहर्रम कमेटी को इस बात पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया कि जुलूस के दौरान शांति भंग करने वाली किसी भी तरह का फूहड़ गाना न बजे,शराब पी कर कोई भी जुलूस में शामिल न हो, सोशल मीडिया में किसी भी तरह का कोई आपत्ति जनक पोस्ट न करें, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी ,पकड़े जाने पर शांति भंग वाली पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी । थाना प्रभारी ने सभी मुहर्रम कमेटी को वॉलेंटियर का नाम,पता, मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड का छाया प्रति जमा करने का निर्देश दिया । थाना प्रभारी ने कहा कि जुलूस में भीड़ के अनुसार वॉलेंटियर सदस्य जुलूस पर निगरानी रखेंगे,वॉलेंटियर सदस्य को पुलिस प्रशासन की ओर से आई डी कार्ड निर्गत की जाएगी। आई डी कार्ड वाले वॉलेंटियर की जवाबदेही होगी कि जुलूस में शांति भंग न हो । बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो इस्लाम, कमाल अंसारी, मोहिन आलम सहित विभिन्न मुहर्रम कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।





