Search

January 26, 2026 4:45 am

पीएम-जनमन अभियान के तहत लाभ-संतृप्ति शिविर का सफल आयोजन, अंतिम पंक्ति तक पहुंचे योजनाओं के लाभ।

प्रशांत मंडल

पाकुड़, लिट्टीपाड़ा –प्रधानमंत्री जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जोरडीहा पंचायत में मंगलवार को एक भव्य लाभ-संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति के जनजातीय परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।
शिविर में जोरडीहा, बड़ा कुटलो और दरादर गांवों के सैकड़ों लाभुकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया। इसमें आधार कार्ड पंजीकरण, ई-केवाईसी अपडेट, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा और आईसीडीएस जैसी योजनाएं शामिल रहीं। शिविर के दौरान मौके पर ही जॉब कार्ड, राशन कार्ड और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं, जिससे ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प भी कराया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है और यह शिविर उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।
कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया जिसेफ़ मालतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, पंचायत सचिव दिबेश मिश्रा, रोजगार सेवक फिलिप टुडू, वार्ड सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर