Search

July 27, 2025 7:56 pm

स्वच्छता को लेकर सपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को प्रखंड एवं अंचल कर्मियो के द्वारा स्वच्छता को लेकर सपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही सपथ ग्रहण में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियो ने सपथ लिया की हम, पाकुड़ जिलावासी अपने घर, आसपास, टोला, गाँव, पंचायत, प्रखण्ड एवं जिला स्थित अपने विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, तालाब एवं सभी आम जगहों को हमेशा साफ-सुथरा बनाये रखने का शपथ लेते है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में आइयें हम सब मिलकर अपनी सार्थक भूमिका निभायें।”गंदगी एवं बिमारियों को दूर भगायेंगे। अपने पाकुड़ को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायेंगे”। इस मौके पर बीपीओ रिजवान फारूकी,नीरज कुमार ,रोजगार सेवक , नुरआलाम शेख ,बिमल ,अमीनुल शेख,अमित मरांडी,पंचायत सचिव मजीबुर रहमान,सोमनाथ राजबंसी,ऑपरेटर रतन माल,बच्चन मिर्धा ,पिंटू शेख,तौसीफ अहमद समेत दर्जनों प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर