Search

July 27, 2025 1:28 pm

स्वच्छ भारत मिशन और धरती आबा जनभागीदारी अभियान में तेजी लाने को लेकर बैठक आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ । इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन और धरती आबा जनभागीदारी अभियान में तेजी लाने को लेकर कई अहम चर्चा किया गया । बैठक में बीडीओ डॉ.सिद्धार्थ शंकर यादव ने सभी को निर्देशित करते कहा की स्वच्छ भारत मिशन और धरती आबा जनभागीदारी अभियान में तेजी लाना।स्थानीय संसाधनों का संरक्षण। ग्रामीण भागीदारी को बढ़ावा देना। धरती आबा जनभागीदारी अभियान जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है। यह अभियान जनजातीय गौरव वर्ष के हिस्से के रूप में चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और खुले में शौच मुक्त करना है। बैठक में इन अभियानों को सफल बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों और योजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें जन जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी और सरकारी योजनाओं का अभिसरण शामिल है। इस मौके पर बीपीओ रिजवान फारूकी, सीएचसी प्रभारी सुनील किस्कू, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, एई उत्तम वैध, सीआई, शयीम अख्तर, देवासीस दास समय दर्जनों प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर