Search

January 26, 2026 3:27 am

बाइक दुर्घटना में नव विवाहित दूल्हे की दर्दनाक मौत

एक दिन पूर्व गोविंदपुर में हुई थी लड़के की शादी

हाथ मे मेहंदी से लिखे नाम से हुई युवक की पहचान

शादी की रस्म अदा करने ससुराल आ रहा था युवक।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शहरग्राम – डांगापाड़ा पथ के तेलोपाडा निकट बुधवार को बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकुड़ा निवासी करीम शेख (22) की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने साथ मौके पर पहुंचे एएसआई नैमुल अंसारी व पुलिसबल द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया। वही बाइक को भी थाना लाया गया। बिना नम्बर के नए होंडा बाइक में सवार होकर युवक तेज गति से हिरणपुर की ओर आ रहा था कि बाइक अनियंत्रित होकर तेलोपाडा निकट सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद सड़क किनारे जमीन में गिरकर तत्काल मौत हो गई। मृतक के सर में गम्भीर चोट लगी थी। मृतक के हाथ मे मेहंदी से लिखे करीम व आसमा लिखा हुआ पाया गया। वही जेब मे शादी की जांति व गले मे कपड़ा भी पाया गया। पुलिस मृतक की पहचान को लेकर घण्टो प्रयासरत रहा। आखिरकार युवक की पहचान हो पाई। मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी बीते मंगलवार को गोविंदपुर निवासी मुस्तकीम अंसारी की बहन से हुई थी।जो चार भाई बहनों में सबसे छोटी है। सम्भवत बाइक भी दूल्हे को उपहार स्वरूप हिरणपुर स्थित शो रूम से 29 जून को खरीदकर दिया थ। बुधवार को लड़की के परिवार वाले रस्म अनुरूप विदावारी कराने बांकुड़ा पहुंचा था। शायद दूल्हा भी बाइक से अकेले ससुराल ही आ रहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उधर इस घटना की सूचना मिलने साथ युवक के स्वजन व ससुराल के लोग अस्पताल पहुंचे। जहां शव को देख सभी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था। वही एएसआई साधन कर्मकार ने परिवार के सदस्यों से विस्तृत जानकारी लिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

picsart 25 07 02 18 55 06 5353125506235604849863

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर