पाकुड़िया। स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि संस्कार है — इसी संदेश को लेकर बुधवार को कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुजुला मुर्मू की अगुवाई में शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। अभियान की शुरुआत विद्यालय के सभी कक्षाओं में झाड़ू लगाकर की गई। मकड़ी के जालों को हटाया गया, छत की गंदगी साफ की गई और विद्यालय परिसर में उगी झाड़ियाँ व घास-फूस को हटाकर चारों ओर स्वच्छता का संदेश फैलाया गया। स्कूल में लगे बागवानी क्षेत्र की भी विशेष सफाई की गई, जहां अवांछित पौधों को हटाकर हरियाली को संजोने का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुजुला मुर्मू ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता एक जीवनशैली है जिसे हमें केवल अपने घरों में ही नहीं, बल्कि समाज के हर कोने में अपनाना चाहिए। गंदगी कई बीमारियों की जननी है, जो हमारे साथ-साथ हमारे आसपास के लोगों को भी प्रभावित करती है।”अभियान के तहत छात्राओं को हाथ धोने की सही विधि भी सिखाई गई। इसके साथ ही छात्राओं ने एक रैली निकाली जो पाकुड़िया बाजार और आस-पास के गांवों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। प्लास्टिक के नुकसान को लेकर जनजागरूकता फैलाई गई। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि प्लास्टिक से न केवल पर्यावरण को क्षति पहुंचती है, बल्कि पशु-पक्षियों की जान भी खतरे में पड़ती है। उन्होंने छात्राओं को कपड़े के थैले और पुनः उपयोग योग्य वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं व शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहेंगे, बल्कि समाज को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर शिक्षक सतीनाथ मुखर्जी, बनाश्री साहू, सतरूपा मुखर्जी, मिथिलेश साहनी, रजनी भगत और अतिकुर रहमान सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
