Search

July 27, 2025 9:58 pm

हूल दिवस पर बवाल की साजिश? JMM ने BJP पर फोड़ा ठीकरा, कहा – “मुख्यमंत्री पर था हमला करने का प्लान”

झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल का बड़ा आरोप, बोले – “झारखंड हूल दिवस के अपमान का बदला लेगा”

पाकुड़ | बजरंग पंडित।

भोगनाडीह में 30 जून को हुए बवाल को लेकर सियासत गरमा गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है। पाकुड़ जिला अध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर “सुनियोजित साजिश” रचने का आरोप लगाया और इसे “हूल दिवस का अपमान” बताया। जिस दिन संथाल परगना की धरती शहीदों की कुर्बानी को सलाम करती है, उसी दिन बीजेपी ने माहौल बिगाड़ने की साजिश रची। यह सिर्फ विरोध नहीं था, यह मुख्यमंत्री पर हमले की तैयारी थी।

दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की भूमिका पर सवाल

झामुमो नेता ने बाबूलाल मरांडी और चंपई सोरेन की भूमिका पर भी उंगली उठाई। साथ ही, इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की। उनका कहना था कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता की तबीयत को लेकर दिल्ली में थे, तभी यह साजिश रची गई।

“प्रधानमंत्री भी जिम्मेदार” — एजाजुल इस्लाम

एजाजुल इस्लाम यहीं नहीं रुके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया। प्रेस वार्ता के दौरान बार-बार एक ही नारा गूंजता रहा कि हूल दिवस के अपमान का बदला लेगा झारखंड!

JMM का आरोप: शहीदों का अपमान किया गया

झामुमो ने BJP पर आरोप लगाया कि उन्होंने “संथाल विद्रोह” के प्रतीक दिवस को सियासत का अखाड़ा बना दिया।

एजाजुल बोले —

हूल दिवस हमारी अस्मिता है, शहादत का प्रतीक है। उस दिन की पवित्रता को बिगाड़ना, शहीदों का अपमान है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर