Search

July 27, 2025 11:28 pm

इंटर की पढ़ाई बहाल नहीं हुई तो होगी तालाबंदी : आदिवासी छात्र संघ का अल्टीमेटम।

राजकुमार भगत

पाकुड़। केकेएम महाविद्यालय, पाकुड़ में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को पूर्ववत जारी रखने की मांग को लेकर आदिवासी छात्र संघ फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर इंटर की नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे अनिश्चितकालीन तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि संथाल परगना आदिवासी बहुल एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है, जहाँ की बड़ी आबादी अब भी सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने से हजारों छात्र-छात्राओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और ड्रॉपआउट की दर में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। छात्रों ने यह भी उल्लेख किया कि क्षेत्र में +2 विद्यालयों की भारी कमी है और जो हैं भी, वहां मूलभूत सुविधाओं एवं शिक्षकों का अभाव है। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
संघ ने प्राचार्य से मांग की है कि 15 दिनों के भीतर इंटरमीडिएट नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, अन्यथा वे कॉलेज परिसर में आंदोलन और तालाबंदी जैसे कदम उठाने को विवश होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नायक चुंडा मरांडी, उप छात्र नायक माईनेल किस्कू, पूर्व छात्र नायक सुलेधन हसदा, छात्र नेता कमल मुर्मू, सुरेश मुर्मू, मुंशी सोरेन, रीतिक हेंब्रम, बबलू मुर्मू, नरेश हसदा समेत कई छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर