Search

January 25, 2026 8:30 am

सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़, मैदान में उतरीं बालक-बालिका टीमें।

उपायुक्त मनीष कुमार ने फुटबॉल को किक मारकर किया उद्घाटन, कहा- खेल भावना से खेलें, यही असली जीत

पाकुड़ | जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सोमवार को जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्टेडियम में दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने फुटबॉल को किक मारकर किया।
प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की विजेता टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो जिले के सभी प्रखंडों से चयनित होकर मैदान में उतरी हैं।
इस मौके पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि हार-जीत से ज्यादा जरूरी है टीम भावना, अनुशासन और समर्पण के साथ खेलना। यही सच्ची जीत होती है। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, एपीओ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को होगा।

img 20250707 wa00391270452500380875563
img 20250707 wa0037512939756828100653
img 20250707 wa00352650347903978454228

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर