Search

January 25, 2026 12:53 pm

पाकुड़ पहुंचे जीएम मिलिंद देउस्कर, मां के नाम किया वृक्षारोपण, स्टेशन विकास को लेकर दिए कई निर्देश।

सतनाम सिंह

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर मंगलवार को विशेष निरीक्षण यान से पाकुड़ पहुंचे। उनका यह दौरा एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत था। उनके साथ हावड़ा मंडल के रेल प्रबंधक संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश, मुख्य परिचालन प्रबंधक सौमित्रो विश्वास सहित हावड़ा मंडल व कोलकाता स्थित क्षेत्रीय रेल मुख्यालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पाकुड़ स्टेशन पर आगमन के साथ ही महाप्रबंधक का भव्य स्वागत हुआ। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (ईजरप्पा) के अध्यक्ष हिसाबी राय की अगुवाई में जीएम को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह में ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, सह सचिव अनिकेत गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता शिलादित्य मुखर्जी और सुशील साहा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मां के नाम किया वृक्षारोपण

स्वागत के बाद महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन परिसर स्थित उद्यान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की।

स्टेशन निरीक्षण में दिखी सख्ती

इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म की दशा और टिकट काउंटर की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए ताकि स्टेशन को और बेहतर बनाया जा सके।

img 20250708 wa00208780648484474862383
img 20250708 wa00198826387806211012857

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर