Search

July 27, 2025 1:26 pm

10 मिनट में गायब हो गई ग्राम प्रधान की बाइक, खदान के पास खड़ी थी… पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड अंतर्गत कालूपाड़ा गांव में संचालित मोर मुकुट पत्थर खदान के समीप से मोटरसाइकिल चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राम प्रधान दुर्गा पहाड़िया ने इस संबंध में महेशपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई की शाम करीब 7:40 बजे वे अपनी मोटरसाइकिल (नंबर JH16H 5310) से खदान परिसर पहुंचे थे। मोटरसाइकिल को रोड किनारे खड़ा कर वे खदान के अंदर कार्य से चले गए। लेकिन जब लगभग 10 मिनट बाद लौटे, तो वाहन मौके से गायब था। दुर्गा पहाड़िया ने बताया कि उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने ग्राम प्रधान के आवेदन के आधार पर महेशपुर थाना कांड संख्या 123/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर