Search

July 27, 2025 8:04 pm

पारदर्शी चुनाव की मांग को लेकर पत्रकारों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन।

वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में उठी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मांग

पाकुड़ : जिले में पहली बार पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से पाकुड़ प्रेस क्लब के गठन की मांग तेज हो गई है। मंगलवार को पत्रकारों ने उपायुक्त मनीष कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रेस क्लब के गठन में पारदर्शिता बरतने, पदाधिकारियों के चुनाव उपायुक्त की देखरेख में कराने तथा सदस्यता सूची, नामांकन प्रक्रिया और मतदान तिथि सहित तमाम चुनावी चरणों की सूचना सार्वजनिक तौर पर जारी करने की मांग की गई। डीसी मनीष कुमार ने पत्रकारों की मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को विधिवत और निष्पक्ष ढंग से पूरा कराने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी। इससे पूर्व रविवार को पत्रकारों की एक बैठक जन सूचना भवन स्थित प्रेस क्लब में हुई थी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेश प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि अब तक प्रेस क्लब का गठन लोकतांत्रिक और विधिसम्मत प्रक्रिया से नहीं हुआ है, जिससे कई बार भ्रम और विवाद की स्थिति बनती रही है। अब समय आ गया है कि प्रेस क्लब का गठन खुले, पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से हो। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने एक स्वर में मांग की कि चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया उपायुक्त की निगरानी में कराई जाए, जिससे कोई पक्षपात या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। मौके पर पत्रकार सतनाम सिंह,अमित दास, बलराम ठाकुर, राजेश पांडे, अख्तर हुसैन आलम, ममता जयसवाल, सुदीप त्रिवेदी, प्रीतम सिंह यादव, बजरंग पंडित, रवि शंकर कुमार, अहसान आलम, सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर