Search

July 27, 2025 6:27 pm

सीआई आवास लूटकांड: रथ मेला से एक और गिरफ्तारी, अब तक पांच लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।

पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में विगत 16 जून को हुए लूटकांड मामले में मंगलवार को नगर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है। यह मामला नगर थाना कांड संख्या-176/25 के अंतर्गत दर्ज किया गया था, जिसमें अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के आवास पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने इस सिलसिले में बड़ा सरसा, थाना लिट्टीपाड़ा निवासी ज़हीरुद्दीन अंसारी को रथ मेला मैदान के समीप से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट की राशि ₹4,320 बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस मामले में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लटकन में प्रयोग किए गए देसी कट्टा, कारतूस, लूट की नकदी और जेवरात बरामद किए थे।पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर शेष आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।सूत्रों की मानें तो इस लूट की साजिश गहराई से रची गई थी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ, सतर्कता और लगातार छापेमारी के चलते अब तक पांच अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर