Search

January 23, 2026 8:56 pm

जागृति योजना पर कार्यशाला का आयोजन, गांव-शहर में न्यायिक सेवाओं को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान।

पाकुड़ | नालसा नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में बुधवार को जागृति योजना 2025 पर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण की सचिव रूपा बंदना किरो ने की। कार्यशाला का आयोजन सचिव प्रकोष्ठ कक्ष में किया गया, जिसमें एसडीएम पाकुड़ साइमन मरांडी, डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार, पैनल अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा, प्रसेनजीत चौबे और कई पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में बताया गया कि योजना के तहत गांवों और शहरों में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जहां आमजन को उनके न्यायिक अधिकारों और विधिक सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। सचिव ने कहा कि लोगों को कानून और अधिकारों के प्रति सजग करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए स्कूलों में चित्रकला प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर-बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
कार्यशाला में निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और जरूरतमंदों को विधिक सहायता भी दी जाएगी। सचिव ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि वे योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रह सके।

img 20250710 wa00338782285906857508304

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर