Search

January 24, 2026 11:56 pm

तालाब किनारे युवक की संदिग्ध हालात में लाश, गले में बंधा मिला गमछा – परिजन बोले हत्या।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): :- तुरसाडीह गांव के मुख्य सड़क के निकट स्थित तालाब किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान गांव के ही अर्जुन यादव के पुत्र रूपेश यादव (18) के रूप में की गई। वही इसको लेकर मृतक के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे थाना के एएसआई साधन कर्मकार, हरेकृष्ण यादव व पुलिसबल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया । जिसे पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया। सुबह करीब छह बजे गांव की कुछ महिलाये धान की रोपनी करने खेत जा रही थी ,उस वक्त महिलाओं ने एक शव को पोखरा निकट पड़े देखा । जो गांव के ही रूपेश यादव था। महिलाओ ने तुरन्त इसकी सूचना मृतक के स्वजनों को दी गई व पुलिस को भी ग्रामीणों ने सूचना दिया । मृतक के गले मे गमछा बंधा हुआ था ।मिली जानकारी के अनुसार मृतक हाईवा गाड़ी में उपचालक का कार्य कर रहा था। जो घर मे आया हुआ था। उधर इस घटना को लेकर मृतक के परिवार वाले हत्या की अंदेशा जता रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच किया व स्वजन सहित ग्रामीणों से भी पूछताछ किया गया । इस घटना को लेकर मृतक के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था। समाचार लिखे जाने तक मृतक के स्वजन थाना में लिखित आवेदन नही दिया था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि तुरसाडीह गांव के नहर निकट स्थित तालाब के पास युवक की शव मिली है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताया है। इसको लेकर सघन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा। उधर दबे जुबान से लोगो का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। बहरहाल यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

img 20250711 wa00115748438282543528332

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर