Search

July 27, 2025 11:31 pm

पाकुड़ के आम्रपाली आम की विदेश उड़ान, सऊदी अरब रवाना हुआ 250 किलो का पहला खेप।

धरती आबा अभियान के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना का बड़ा असर, किसानों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय बाजार

पाकुड़। पाकुड़ की मिट्टी में पले-बढ़े आम्रपाली आम अब सऊदी अरब की जमीन पर भी अपनी मिठास बिखेरेंगे। शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार ने 250 किलो आम्रपाली आम से लदे वाहन को हरी झंडी दिखाकर सऊदी अरब के लिए रवाना किया। यह निर्यात धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किया गया है। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ के किसानों के मेहनत की यह पहली बड़ी झलक है, जिसे अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है। उन्होंने कृषि उत्पाद बाजार समिति के अधिकारियों और निर्यातकों को निर्देश दिए कि ऐसे निर्यात कार्य को निरंतर जारी रखें ताकि जिले के किसानों को वैश्विक बाजार में सीधा लाभ मिल सके।

किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाना ही हमारा मकसद है, – उपायुक्त मनीष कुमार

पाकुड़ और हिरणपुर प्रखंड के किसानों के लिए यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित हो सकती है। इससे न सिर्फ जिले के आम उत्पादकों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि पाकुड़ को झारखंड के फल निर्यात मानचित्र पर भी एक नई पहचान मिलेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर