Search

October 19, 2025 9:20 pm

बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के एसडीएम बनने पर कार्यालय में सहकर्मियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत।

बुके भेंट कर दी शुभकामनाएं, कार्यकाल की पारदर्शिता व अनुशासन की हुई सराहना

पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोमनाथ बनर्जी को झारखंड सरकार की अधिसूचना संख्या 41/10 दिनांक 11 जुलाई 2025 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पद पर विभागीय प्रोन्नति मिली है। इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर में उत्साह की लहर दौड़ गई। सोमवार को कार्यालय परिसर में एक आत्मीय व भावपूर्ण माहौल के बीच सहकर्मियों ने श्री बनर्जी का स्वागत किया और उन्हें बुके भेंट कर बधाइयाँ दीं। सहकर्मियों ने उनके प्रशासनिक सेवा में अनुशासन, पारदर्शिता और समर्पण की भावना की खुलकर सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री बनर्जी का कार्यकाल प्रेरणादायक रहा है, जिसमें उन्होंने लोकहित को सर्वोपरि रखते हुए नीतिगत निर्णय लिए और योजनाओं के क्रियान्वयन में सजगता दिखाई। इस अवसर पर सीआई सुभाष यादव, अंचल लिपिक राम किस्कु, लिपिक इनोसेंट मरांडी, अंचल अमीन राजू मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर मो. माजिद अंसारी, बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, एई रोहित गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास, जेई लालू रविदास, विष्णु लाल यादव, पुलक लेट सहित कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।

img 20250714 wa00355124528065750453555

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर