राजकुमार भगत
पाकुड़ रेलवे में कार्यरत सभी विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पाकुड़ दूरभाष कार्यालय के पाकुड़ माइक्रो टावर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस क्रम में सभी फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण विभाग के सुपरवाइजर एवं अन्य रेल कर्मी द्वारा किया गया । यह वृक्षारोपण कार्यक्रम दूरसंचार अभियंता संजय कुमार ओझा के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता परितोष रंजन ,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता राजू कुमार ,मुख्य टिकट निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे ,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सुमन कुमार (कैरिज एंड वैगन )वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (संकेत) रणधीर कुमार एवं रेलटेल मैनेजर मुकुंद मुरारी जी, के साथ कार्यक्रम में राम कुमार यादव ,पिंटू पटेल, कलीम अंसारी, प्रीतम कुमार मंडल ,संजीत कुमार, अखिलेश कुमार ,संटु प्रजापति इत्यादि शामिल हुए । विशेष अच्छी बात यह रही की सभी पेड़ को एक घेरे के अंदर लगाया गया है ,ताकि सभी पेड़ सुरक्षित रहें और आने वाले दिनों में फलदार वृक्ष ,फल के साथ-साथ वातावरण को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । यह वर्षा काल का मौसम वृक्षारोपण के लिए अत्यंत उपयोगी होता है और हम सभी को अपने जीवन में वातावरण के प्रति दायित्व निभाते हुए वृक्षारोपण का कार्य करना चाहिए तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों की गिनती के बराबर पेड़ अवश्य लगाना चाहिए , ताकि प्रकृति में ,वातावरण में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे, पर्यावरण संतुलन बना रहे ,इससे पृथ्वी के ऊपर मानव जीवन के अनुकूल परिस्थितियों बनी रहेगी । हम सभी को इससे सीख लेने की आवश्यकता है और स्थानीय रेलवे पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया यह कदम काफी प्रेरणादाई है ।
