दुमका से लौटते समय खक्सा के पास हुआ हादसा, पुलिस कर रही मामले की जांच
पाकुड़िया: गुरुवार शाम पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपुरा-पाकुड़िया मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर खक्सा गांव के समीप एक बोलेनो कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दंपती की पहचान पलियादाहा निवासी कसमुद्दीन मियां (45) और उनकी पत्नी सहीजन बीबी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी दुमका जिला के झुनकी गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार सफेद बोलेनो कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को त्वरित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया। वहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु दोनों को रेफर कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि दोनों को अंदरूनी चोटें आई हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


