इकबाल हुसैन
Also Read: पंचायतों के विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, अधूरे कार्यों को समयबद्ध पूरा करने का निर्देश।
महेशपुर प्रखंड के चौक-चौराहों पर शुक्रवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और सीओ संजय सिन्हा ने तंबाकू एवं धूम्रपान उत्पादों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों दुकानों की जांच कर तंबाकू और गुटखा जैसे उत्पाद जब्त किए गए। धूम्रपान निषेध कानून की धारा 21 के तहत आठ दुकानदारों से कुल 4600 रुपये जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू की बिक्री और सेवन से सख्त परहेज की चेतावनी दी और कहा कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

