Search

August 1, 2025 7:35 pm

14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम कराना पड़ेगा भारी, डीसी ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश।

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने बाल श्रम के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए साफ निर्देश दिया है कि अब किसी भी प्रतिष्ठान में अगर 14 साल से कम उम्र का बच्चा काम करता मिला तो सीधे एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि जिलेभर में अब नियमित छापेमारी अभियान चलेगा और होटल, ढाबा, ईंट भट्ठा, गैरेज, वॉशिंग सेंटर जैसे सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जाएगी। मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक से अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और आगे की रणनीति तय की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाल श्रम से मुक्त कराए गए सभी बच्चों को CWC के समक्ष प्रस्तुत किया जाए और उनका स्कूल में दाखिला सुनिश्चित किया जाए। डीसी ने कहा कि मुक्त कराए गए बच्चों का नियमित फॉलोअप हो ताकि वे फिर से बाल श्रम में न लौटें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। अभियान चलाकर होटल, ढाबा, वर्कशॉप, ईंट भट्ठा, गैरेज, वॉशिंग सेंटर समेत सभी जगहों पर टीम द्वारा औचक छापेमारी की जाएगी। कहीं भी नाबालिग काम करता मिला तो तुरंत केस दर्ज होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक (आईटीडीए), अपर समाहर्ता, एसडीओ, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, पाकुड़ व महेशपुर एसडीपीओ, श्रम अधीक्षक, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand