Search

August 1, 2025 2:40 pm

रेल इंजन से डीजल चोरी कांड में आरपीएफ की छापेमारी, 960 लीटर डीजल जब्त,एक गिरफ्तार।

साहिबगंज (झारखंड)। रेल इंजन से डीजल चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार 12 लोगों से पूछताछ के बाद मिले सुरागों के आधार पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते 29 जुलाई की रात करीब 9 बजे, एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 960 लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया। बरामद डीजल को 16 जार में भरकर गांव – आमगाछी, पोस्ट – बिशनपुर केन्दुआ, थाना – रांगा, जिला – साहिबगंज स्थित मोहम्मद जौहर आलम की दुकान में छिपाकर रखा गया था। यह छापेमारी रेल इंजन से डीजल चोरी के उसी सिलसिले में की गई, जिसमें पहले 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजल भरे हुए जार के सहित दुकानदार को भी हिरासत में लिया गया है,डीजल की बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि डीजल चोरी का गिरोह संगठित रूप से कार्य कर रहा था, और डीजल को चोरी के बाद गुप्त स्थानों पर जमा किया जाता था। आरपीएफ टीम ने बताया कि डीजल चोरी कांड में अभी आगे और करवाई की जानी है, छापेमारी के दौरान टीम मेंबर में सीआईबी इंस्पेक्टर रजत रंजन, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर प्रभाकर कुमार, चौधरी, एसआई संतोष कुमार, सीआईबी एएसआई प्रकाश नारायण, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार और कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand