पाकुड़: साहिबगंज जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मिथिलेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार को पाकुड़ जिले के 24वें डीटीओ के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ परिचय बैठक की और स्पष्ट शब्दों में सख्त निर्देश दिए।।उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण चुनौतियाँ अधिक होंगी, लेकिन सभी कार्य नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री चौधरी ने कर्मियों को स्पष्ट किया कि विभाग में दलाली प्रथा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, सभी आवेदक अपने कार्य स्वयं करें, किसी बिचौलिए या एजेंट की आवश्यकता नहीं है। कार्यालय का कार्य सरल, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से होगा ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। उन्होंने ओवरलोडिंग के मुद्दे को लेकर विशेष चिंता जताई और कहा कि जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। ओवरलोडिंग रोकना हमारी प्राथमिकता होगी। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा, वाहन पंजीकरण, लाइसेंसिंग और परमिट संबंधी कार्यों में सुधार और गति लाने की बात भी उन्होंने कही। पदभार ग्रहण के पश्चात मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा और कानून व्यवस्था दोनों उनके कार्यकाल की सर्वोच्च प्राथमिकता होंगी।
