Search

September 13, 2025 10:08 pm

जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह, खाई में फंसा मालवाहक ट्रक।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रानीपुर – पोचोइबेडा पीडब्लूडी पथ के गोपालपुर निकट सड़क में खाई बन जाने से शनिवार को एक माल लदे ट्रक फंस गई। सड़क में बीते सात वर्ष पूर्व करीब तीन करोड़ की लागत से एक बड़ी पुल का निर्माण किया गया है। जिसके साथ जोड़े गए सड़क की स्थिति काफी नारकीय बनी हुई है। सड़क में करीब दो से तीन फुट खाई बन चुका है। जहां बारिश का पानी जमा रहता है। इसको लेकर स्थानीय लोगो द्वारा पत्थर धूलकण डालकर किसी तरह मरम्मती कार्य करने का प्रयास किया था , पर सड़क में काफी संख्या में मालवाहक भारी वाहनों की आवागमन से जस की तस स्थिति बन गई है। उधर पुल के ऊपरी भाग भी उखड़ गए है। जहां अधिकांश जगहों पर लगाए गए छड़ सामने आ गया है। जिसकारण आये दिन छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते आ रहा है। जिससे बाइक सवार घायल भी हो गया है। इसकी जानकारी होने के बावजूद विभागीय पदाधिकारी मौन साधे हुए है। बंगाल की ओर से माल लदे ट्रक सड़क के खाई में फंस गया। चालक की सूझबूझ से ट्रक को पलटी मारे जाने से बचा लिया गया। ऐसी स्थिति हिरणपुर वन विभाग कार्यालय निकट की भी है , जहां सड़क पोखरा में तब्दील हो गया है। इस जगह भी निरन्तर दुर्घटनाये हो रही है। आखिर जर्जर पड़े सड़को की मरम्मती कब होगी , सोचनीय विषय बना हुआ है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर