Search

September 13, 2025 2:11 pm

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की लाइव स्ट्रीमिंग।

दर्जनों किसानों ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन।

पाकुड़िया (पाकुड़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री का संबोधन सीधे सुना।
कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रतो कुमार दास एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक ऑनल मरांडी मौजूद रहे। किसानों को आमंत्रित कर कार्यक्रम स्थल पर बैठने और सुनने की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में किसानों को देश का अन्नदाता बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के बैंक खातों में सीधे सहायता राशि भेजी जा रही है, जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की अन्य किसान हितैषी योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना और उन्हें जागरूक करना था, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर