Search

September 13, 2025 3:55 pm

राशन डीलरों का बकाया भुगतान व 4G ई-पोस मशीन की मांग को लेकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

राजकुमार भगत

पाकुड़ में शनिवार को जिले भर के राशन डीलरों ने बकाया कमीशन, खराब नेटवर्क और अन्य समस्याओं के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। अब्दुल सलाम के नेतृत्व में डीलरों ने एक जुलूस निकाला और झारखंड व भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अब्दुल सलाम ने कहा कि राशन डीलर बहुत ही कम कमीशन पर काम कर रहे हैं, लेकिन कोरोना काल से लेकर अब तक का बकाया कमीशन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्ड योजना के 18 महीने का भुगतान लंबित है। दाल, नमक और अगस्त 2024 से दिसंबर 2025 तक के नौ महीनों का भी पैसा नहीं मिला है। डीलरों ने बताया कि सरकार ने ई-पोस मशीन से वितरण की अनिवार्यता की है, लेकिन अब भी 2G मशीनें दी जा रही हैं, जिससे रोजाना उपभोक्ताओं के साथ विवाद हो रहा है। 4G या 5G मशीन के लिए छह महीने पहले पैसा जमा कर दिया गया, फिर भी नई मशीनें अब तक नहीं मिलीं। उन्होंने मांग की कि जब तक 4G या 5G ई-पोस मशीन नहीं दी जाती, तब तक नई पीडीएस व्यवस्था लागू न की जाए। डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर