पाकुड़। शनिवार को मध्य विद्यालय धनुषपूजा में सदर प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमिता मरांडी ने की। इस मौके पर बीपीओ गणेश भगत, बार्नेट हांसदा, सीआरपी ऋषि रंजन सिंह सहित अन्य शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में मध्यान भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, छात्रों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने और नामांकन अभियान को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मध्यान भोजन में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि मध्यान भोजन की राशि जल्द ही स्कूलों के खातों में भेजी जाएगी। सत्र 2024-25 के तहत साइकिल वितरण में शेष रहे विद्यालयों को जल्द से जल्द वितरण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सत्र 2025-26 के लिए साइकिल उठाव हेतु विद्यालयों को छात्रों के साथ बीआरसी पहुंचने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में बताया गया कि 7 अगस्त से ‘खेलो झारखंड’ का प्रखंड स्तरीय आयोजन शुरू होगा। इसके अलावा “मैं भी निपुण, मेरा विद्यालय भी निपुण” तथा “बोलेगा पाकुड़” जैसे कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। यू-डाइस पोर्टल पर दिव्यांग बच्चों की अद्यतन जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिया गया। वहीं, ‘बैगलेस डे’ की प्रभावशीलता पर चर्चा करते हुए इसे नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही गई। साथ ही छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
