Search

September 13, 2025 3:59 pm

भगवामय हुआ पाकुड़ रेलवे स्टेशन, कांवरियों के रंग में रंगा प्लेटफार्म नंबर-1

देवघर जैसा नजारा, देर रात गूंजे “बोल बम” के जयकारे, मोतीझरना के लिए रवाना हुए कांवरिया

पाकुड़। सावन के अंतिम सोमवार पर रविवार रात पाकुड़ रेलवे स्टेशन सुलतानगंज के दृश्य में तब्दील हो गया। स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह भगवामय नजर आया। चारों ओर सिर्फ “बोल बम” के जयकारे गूंज रहे थे। सैकड़ों कांवरियों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी थी। ग्रामीण और शहरी इलाकों से आए कांवरिए देर रात स्टेशन से मोतीझरना के लिए रवाना हुए। कई कांवरिए 20 से 25 फीट लंबे घुंघरुओं से सजे कांवर लेकर बाबा धाम की ओर प्रस्थान कर रहे थे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं तक—हर वर्ग के भक्त इस पवित्र यात्रा में शामिल हुए। कांवरियों के अलग-अलग ड्रेस कोड और शिव की झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। ट्रेन के आने तक पूरा प्लेटफार्म हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंजता रहा। यह यात्रा बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था और समर्पण का प्रतीक बनी रही।

img 20250804 wa00532829032642235530779
img 20250804 wa00543819058205593192518

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर