Search

September 13, 2025 11:11 pm

रवि शर्मा ने महेशपुर थाना प्रभारी का पदभार संभाला, कहा— अपराध और अव्यवस्था पर होगी सख्त नजर

इकबाल हुसैन

पाकुड़ (महेशपुर): महेशपुर थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में मंगलवार को रवि शर्मा ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व थाना प्रभारी विकर्ण कुमार से कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण के दौरान थाना परिसर में एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों और थाना स्टाफ ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया।नवपदस्थापित थाना प्रभारी रवि शर्मा ने कहा कि महेशपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण, पुलिस की जवाबदेही और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनके कार्यकाल का मूल उद्देश्य होगा।उन्होंने कहा, “थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गैरकानूनी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर प्रकार के संगीन मामलों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।रवि शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्ती को और सुदृढ़ किया जाएगा, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ाई जाएगी और जन-सुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि थाने में आने वाले हर नागरिक की बात सुनी जाएगी और हर शिकायत को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और सहयोग करें, ताकि एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल कायम रखा जा सके।

img 20250805 wa002880646122853908668

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर