प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) तेज बारिश व हवा के कारण ओपी क्षेत्र के सिमलोंग पहाड़ गांव के बामना पहाड़ियां के घर में कटहल का पेड़ गिरने से चावल , बर्तन सहित घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है जब पेड़ गिरा उस समय घर में कोई नहीं था घर का सभी सदस्य कुरुवा के लिए पहाड़ गया हुआ था। घटना की जानकारी गांव वालों ने बामना को दिया। तब बामना घर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा सामान बर्बाद हो गया। घर भी टूट गया। गृह स्वामी ने बताया कि हम हमारे पास कुछ नहीं बचा । उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग किया है। वही मुखिया जोसेफ मालतो ने बताया कि लिखित आवेदन देकर प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
