Search

September 13, 2025 2:24 pm

रहमतपुर विद्यालय में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि।

पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में बुधवार, 06 अगस्त 2025 को स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. केताबुल शेख ने बच्चों को दिशोम गुरु के जीवन, संघर्ष और समाज के लिए किए गए योगदानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृत्यु अटल है, लेकिन हमें जीवन में ऐसा कार्य करना चाहिए कि लोग हमें भी शिबू सोरेन जैसे याद करें।
इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक मो. सूफियान शेख, सेराजुल शेख, सेनामुल शेख, नासिमा खातून एवं रियाजुद्दीन शेख ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे और पूरे माहौल में शोक व सम्मान की भावना व्याप्त थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर