अब्दुल अंसारी
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया के सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमिता मरांडी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अल्फ्रेड उज्ज्वल मुर्मू ने की। गोष्ठी में प्रखंड के सभी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। विशेष रूप से यू-डाइस प्लस डेटा, शिशु पंजी सर्वेक्षण, अनामांकित छात्रों की पहचान, ड्रॉपआउट बच्चों के पुनः नामांकन, शत-प्रतिशत नामांकन की स्थिति, ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति दर्ज करने की स्थिति की समीक्षा हुई। इसके अलावा नामांकित छात्रों के आधार और बैंक खाता विवरण की अद्यतन सॉफ्ट कॉपी, कक्षा 8 के छात्रों के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण की प्रगति, तथा जून 2025 के मध्याह्न भोजन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सीआरपी, बीआरपी एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाना रहा।