अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय प्रांगण में यूथ क्लब पाकुड़िया की ओर से दो दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला टुडू और पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन ने फीता काटकर एवं गेंद उछालकर किया। शुरुआत में क्लब के अध्यक्ष गिलवट हांसदा के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के पुरोधा बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद उद्घाटन मुकाबला प्लस टू हाई स्कूल पाकुड़िया और प्रतिवाद क्लब मालदा के बीच खेला गया, जिसमें प्रतिवाद क्लब मालदा ने तीन गोल से जीत दर्ज की।।क्लब अध्यक्ष गिलवट हांसदा ने बताया कि हर वर्ष विश्व आदिवासी दिवस पर यह प्रतियोगिता आयोजित होती है, जिसमें झारखंड और पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस बार कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 50 हजार, उपविजेता को 40 हजार, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सचिव रबिन्द्र मरांडी, उपाध्यक्ष कोर्नेलियुस मरांडी, कोषाध्यक्ष बापी टुडू, राकेश मरांडी, देवीधन मुर्मू, महादेव मरांडी, लक्ष्मण राय समेत अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मैदान में फुटबॉल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
