Search

September 13, 2025 5:34 pm

आदर्श दंपतियों को सम्मानित, परिवार नियोजन में अंतराल के लिए मिला प्रोत्साहन।

अब्दुल अंसारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया, पीएचसी सलगापाड़ा और 9 आयुष आरोग्य मंदिरों में सोमवार को परिवार कल्याण दिवस पर 82 आदर्श दंपतियों को टोकन गिफ्ट के रूप में घरेलू उपयोगी सामग्री दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा होने और पहले व दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतर रखने वाले दंपतियों को प्रोत्साहित किया गया है। पाकुड़िया सीएचसी में 12, सलगापाड़ा पीएचसी में 7 और अन्य केंद्रों में कुल 63 दंपतियों को यह सम्मान मिला। कार्यक्रम में डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, प्रभात दास, जोगेश कुमार समेत स्वास्थ्यकर्मी और सहिया साथी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर