Search

September 13, 2025 4:07 pm

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की समयसारिणी तय।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई। बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण का समय तय किया गया। निर्णय के अनुसार 15 अगस्त को सुबह 8 बजे स्वच्छता कार्यालय, 8:05 बजे वन विभाग, 8:15 बजे सीएचसी, 8:30 बजे थाना, 8:40 बजे सुभाष चौक, 8:50 बजे सहकारिता कार्यालय, 9:10 बजे पशु चिकित्सालय, 9:15 बजे बीआरसी, 9:30 बजे अंचल सह प्रखंड कार्यालय, 9:40 बजे पंचायत कार्यालय व 9:50 बजे योग मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। बीडीओ ने सभी से समय का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, मुखिया सुलेमान मुर्मू, पंस सदस्य बबलू मुर्मू सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर