राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शुक्रवार को गणेश पूजा को लेकर जबरदहा स्थित दामिन डाकबंगला परिसर में आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा विधिवत भूमि पूजन की गई।जहां पुरोहित गौतम चक्रबर्ती ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराया गया। जहां आयोजक समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे । आयोजक समिति के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि 2001से गणेश पूजा प्रारंभ हुई थी । जो इस वर्ष 25 वा वर्ष में प्रवेश किया है। गणेशोत्सव को लेकर काफी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सांस्कृतिक संध्या, क्विज प्रतियोगिता, बच्चों का मिनी सुपरस्टार, बांग्ला जात्रा सहित अन्य सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगी। पूजा को लेकर भव्य पंडाल का भी निर्माण की जाएगी। वही पंडाल में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर समिति के दीपक साहा, दीपक भगत, सुमित भगत, चंदन दत्त, अभिजीत चक्रवर्ती, रुद्र चांद, मुकेश साहा आदि उपस्थित थे।