अक्षय कुमार
कुजू। बाल विद्या मंदिर आरा कोलियरी में धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना पदाधिकारी आरा कोलियरी राम प्रवेश पासवान द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस को मनमोहन बनाने में अपनी भूमिका अदा की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रति महतो, सचिव नामधारी महतो, प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष महादेव मांझी, यूनियन नेता वाहिद अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता मंसूर अली, जगदंबा यादव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
