Search

September 13, 2025 3:57 pm

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुंदरिया में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस

अक्षय कुमार सिंह

कुजू। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुंदरिया में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रमिक नेता कुमार महेश सिंह ने झंडा फहराकर देशवासियों को शुभकामनाएं भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतवासी का कर्तव्य है कि वे अपने देश की रक्षा के लिए तत्पर रहे और देश के विकास में अपना योगदान दे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कल के भविष्य आप हैं। अतः आप खुद को निखारने का काम करें, समय का सदुपयोग करें और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा ने विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शिष्टाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय विगत कई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कृतिमान अंकित करते आया है। उन्होंने इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में चार नए कमरे निर्माण के लिए घोषणा भी की। वहीं दूसरी विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए सारूबेड़ा के परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पूर्ण रूप से स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है जिन्होंने खुद को कुर्बान कर हमें यह स्वतंत्रता दी है। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

img 20250818 wa02063721514493813594118
img 20250818 wa0213787523403397304951
img 20250818 wa02162845511647641191580
img 20250818 wa02074976594456546154481
img 20250818 wa02115750327702366020937

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर