अक्षय कुमार सिंह
कुजू। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुंदरिया में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रमिक नेता कुमार महेश सिंह ने झंडा फहराकर देशवासियों को शुभकामनाएं भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतवासी का कर्तव्य है कि वे अपने देश की रक्षा के लिए तत्पर रहे और देश के विकास में अपना योगदान दे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कल के भविष्य आप हैं। अतः आप खुद को निखारने का काम करें, समय का सदुपयोग करें और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा ने विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शिष्टाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय विगत कई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कृतिमान अंकित करते आया है। उन्होंने इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में चार नए कमरे निर्माण के लिए घोषणा भी की। वहीं दूसरी विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए सारूबेड़ा के परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन पूर्ण रूप से स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है जिन्होंने खुद को कुर्बान कर हमें यह स्वतंत्रता दी है। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।





Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






